अपने दामान-ए-शफाअ़त में छुपाए रखना

अपने दामान-ए-शफाअ़त में छुपाए रखना मेरे सरकार ﷺ मेरी बात बनाए रखना   मैंने माना के निकम्मा हूं मगर आप ﷺ का हूं मुझ निकम्मे को भी सरकार ﷺ निभाए रखना   किसी मनसब का तलबगार हूं न दुनिया का ख़ाक़ हूं मैं मुझे क़दमों से लगाए रखना     आप ﷺ की याद से आबाद...

Kharab haal kiya dil ko pur malaal kiya

Kharab haal kiya dil ko pur malaal kiya Tumhare kuchey se rukhsat kiya nihal kiya     Na rooye gul abhi dekha na booye gul soonghi Qaza ne laakey qafus me shikasta haal kiya     Woh dil ki khoo(n) shuda arma they jisme mul dala Fugha(n) ke gore...

क्या ठीक हो रुख़े न-बवी पर मिसाले गुल

क्या ठीक हो रुख़े न-बवी पर मिसाले गुल पामाले जल्वए कफ़े पा है जमाले गुल जन्नत है उनके जल्वे से जूयाए रंगों बू ऐ गुल हमारे गुल से है गुल को सुवाले गुल उन के क़दम से सिल्अ़ए ग़ाली हुई जिनां वल्लाह मेरे गुल से है जाहो जलाले गुल सुनता हूं इ़श्क़े शाह में दिल होगा ख़ूं फ़िशा या...