मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला
तू करीम है तू रहीम है तेरी ज़ात सब से अज़ीम है
नहीं तुझ सा कोई भी दूसरा तू कबीर है तू अलीम है
मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला
ये लताफते ये इनायते है तेरे करम की वजाहते
जो चमन में है तो नसीम है जो गुलों में है तो शमीम है
मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला
तू बइद भी तू क़रीब भी तू मुहिब भी है तू हबीब भी
तू हरारते दिले आशिकां तू निशाने अकले सलीम है
मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला
तू है राजजां तो शिफात का तू है रंग बज्मे हयात का
कहीं शाहने खल्के मुहम्मदी कही हुस्ने नुत्के कलीम है
मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला
तू मेरे ख्याल के गुलशनोमें बसा मिशाले शमीम है
तू मेरे यकीन की वुसअतों में खिरामे मौजे नसीम है
मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला
है दुआए बिस्मिले नीम जां के मेरी खताओ को बक्श दे
है मुझे तो तेरा ही आसरा तू हलीम है तू रहीम है
मुझे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे अपने रंग में रंग दे
मौला मौला रंग दे मौला मौला मौला