चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले
मेरा दिल भी चमका दे चमकने वाले

 

बरसता नही देख कर अब्र ए रहमत
बादू(न) पर भी बरसा दे बरसाने वाले

 

मडीने के खीट्ते खुदा तुझको रखहे
घरीबो फ़क़ीरो के ठहराने वाले

 

तू ज़िंदा है वल्लाह तू ज़िंदा है वल्लाह
मेरे चश्मे आलम से चुप जाने वाले

 

मे मुजरिम हू ाक़ा मुझे साथ ले लो
के रास्ते मे है जेया बजा थाने वाले

 

हराम की ज़ामी(न) और क़दम रख के चलना

अरे सर का मौक़ा है ओ जाने वाले

 

चल उठ ज़बाह फरसा हो साकी के दर पर
दर ए जूड है मेरे मस्ताने वाले

 

तेरा खाए तेरे घुलमो से उलझे
है मुनकीर अजब खाने गुर्राने वाले

 

रहेगा यू ही उनका चर्चा रहेगा
पड़े खाक़ हो जाए जल जाने वाले

 

अब आई शफ़ा’अट की सा’अट अब आई
ज़रा चैन ले मेरे घभरने वाले

 

रज़ा नफ़स दुश्मन है दुम्मे ना आना
कहा तुमने देखे है चंद्राने वाले