हम खाक हैं और खाक ही माया है हमारा

हम ख़ाक हैं और ख़ाक ही मावा है हमारा खाकी तो वोह आदम जदे आ’ला है हमारा अल्लाह हमें खाक करे अपनी तलब में येह खाक तो सरकार से तमगा है हमारा जिस खाक पे रखते थे क़दम सव्यिदे आलम उस खाक पे कुरबां दिले शैदा है हमारा खुम हो गई पुश्ते फलक इस ता’ने ज़मीं से सुन हम...

अल अमां कहर है ऐ गौस वोह तीखा तेरा

अल अमां कहर है ऐ गौस वोह तीखा तेरा मर के भी चैन से सोता नहीं मारा तेरा बादलों से कहीं रुकती है कड़कती बिजली ढालें छंट जाती हैं उठता है जो तैगा तेरा अक्स का देख के मुंह और बिफर जाता है। चार आईना के बल का नहीं नेजा तेरा कोह सरमुख हो तो इक वार में दो परकाले हाथ पड़ता ही...

आओ नबी की शान सुनो

आओ नबी की शान सुनो नबी हे बोलता क़ुरआन सुनो हबीब प्यारा नजर उठाए हो मोला किब्ला बदल दे कहीं ये चाहत कहीं ये केहना ए मूंसा आना संभल के खुदा हे उन्पे मेहरबान सुनो नबी हे बोलता क़ुरआन सुनो नबी का सजदा हुवा है लंबा हुसैन पुश्त पर बैठे तेरे नवासे के जिनके जोडे खुदा ने...