
क्यूँकर न मेरे दिल में हो उल्फ़त रसूल की
क्यूँकर न मेरे दिल में हो उल्फ़त रसूल की जन्नत में ले के जाएगी चाहत रसूल की चलता हूँ मैं भी, क़ाफ़िले वालो ! रुको ज़रा मिलने दो बस मुझे भी इजाज़त रसूल की पूछें जो दीन-ओ-ईमाँ नकरैन क़ब्र में उस वक़्त मेरे लब पे हो मिदहत रसूल की क़ब्र में सरकार आएँ...
लुत्फ उन का आम हो ही जाएगा
लुत्फ उन का आम हो ही जाएगा शाद हर नाकाम हो ही जाएगा जान दे दो वादा-ए-दीदार पर नकद अपना दाम हो ही जाएगा शाद है फिरदोस यानी एक दिन क्रिस्मत-ए-ख़ुद्दाम हो ही जाएगा याद रह जाएँगी ये बे-बाकियाँ नफ़स तू तो राम हो ही जाएगा बे निशानों का निश मिटता नहीं मिटते मिटते नाम हो ही...
बड़ी उम्मीद है सरकार क़दमों में बुलाएँगे
बड़ी उम्मीद है सरकार क़दमों में बुलाएँगे करम की जब नज़र होगी मदीने हम भी जाएँगे दिलों में जो दिये उन की मोहब्बत के जलाएँगे यक़ीनन वो सुराग़-ए-मंज़िल-ए-मक्सूद पाएँगे अगर जाना मदीने में हुवा हम ग़म के मारों का मकीन-ए-गुंबद -ए-ख़ज़रा को हाल-ए-दिल सुनाएँगे क़सम अल्लाह की!...
सोचता हूँ मैं वो घड़ी, क्या अजब घड़ी होगी
सोचता हूँ मैं वो घड़ी, क्या अजब घड़ी होगी जब दर-ए-नबी पर हम सब की हाज़री होगी आरज़ू है सीने में, घर बने मदीने में हो करम जो बंदे पर, बंदा-परवरी होगी किब्रिया के जल्वों से क्या समाँ बँधा होगा महफ़िल-ए-नबी जिस दम 'अर्श पर सजी होगी बात क्या है! बाद-ए-सबा इतनी क्यूँ...
तू शम-ए-रिसालत है
तू शम-ए-रिसालत है, ' आलम तेरा परवाना तू माह-ए- नुबुव्वत है, ऐ जल्वा-ए-जानाना ! जो साक़ी-ए-कौसर के चेहरे से नक़ाब उठे हर दिल बने मय-खाना, हर आँख हो पैमाना दिल अपना चमक उठे ईमान की तल अत से कर आँखें भी नूरानी, ऐ जल्वा-ए-जानाना ! सरशार मुझे कर दे इक जाम-ए-लबालब से ता-...
जितना दिया सरकार ने मुझ को, उतनी मेरी औक़ात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझ को, उतनी मेरी औक़ात नहीं ये तो करम है उन का वर्ना मुझ में तो ऐसी बात नहीं तू भी वहीं पर जा कि जहाँ पर सब की बिगड़ी बनती है एक तेरी तक़दीर बनाना उन के लिए कुछ बात नहीं तू भी वहीं पे जा जिस दर पर सब की बिगड़ी बनती है एक तेरी तक़दीर बनाना इन के...
तेरे दामन-ए-करम में जिसे नींद आ गई है
तेरे दामन-ए-करम में जिसे नींद आ गई है जो फ़ना न होगी ऐसी उसे ज़िंदगी मिली है मुझे क्या पड़ी किसी से करूँ 'अर्ज़ मुद्द' आ मैं मेरी लौ तो बस उन्हीं के दर-ए-जूद से लगी है वो जहान भर के दाता मुझे फेर देंगे ख़ाली मेरी तौबा, ऐ ख़ुदा ! ये मेरे नफ़्स की बढ़ी है जो...
ज़िक्रे अहमद से सीना सजा है, इश्क है ये तमाशा नहीं है
ज़िक्रे अहमद से सीना सजा है, इश्क है ये तमाशा नहीं है, वो भी दिल कोई दिल है जहां में, जिसमे तस्वीरे तैबह नहीं है। ऐ मेरी मौत रुक जा अभी तू, फिर चलेंगे (मिलेंगे) जहां तू कहेगी, अपने मश्के तसव्वुर में तैबह, मैंने जी भर के देखा नहीं है। हज की दौलत जिसे मिल न पाए, जाए जाए...
बुलालो फिर मुझे ए शाहे बहरोबर, मदिने मैं
बुलालो फिर मुझे ए शाहे बहरोबर, मदिने मैं बुलालो फिर मुझे ए शाहे बहरोबर, मदिने मैं मैं फिर रोता हुवा आऊँ मैं फिर रोता हुवा आऊँ, तेरे दर पर मदिने में में पहुन्चू कोए जाना में, ग़रीबान चक सीना चक में पहुन्चू कोए जाना में,...
बलगल उला बे कमालीही
बलगल उला बे कमालीही कश-फद-दु बी जमालीही हसनत जमीउ खिसालीही सल्लु आलाहे वालेहि करू तेरे नाम पे जा फिदा ना बस एक जान दो जहाँ फिदा दो जहाँ से भी नही जी भरा करू क्या करोड़ो जहाँ नही सल्लुआलाहे वालेहि ……………. ना तो मेरा कोय कमाल है ना है दखल इस मे गुरूर का मूज़े रखते...