या मुहम्मद नूर-ए-मुजस्सम ! या हबीबी ! या मौलाई !

तस्वीर-ए-कमाल-ए-मोहब्बत, तनवीर-ए-जमाल-ए-खुदाई

तेरा वस्फ़ बयाँ हो किस से, तेरी कौन करेगा बड़ाई

इस गर्द-ए-सफ़र में गुम है जिब्रील-ए-अमीं की रसाई

 

तेरी एक नज़र के तालिब, तेरे एक सुख़न पर कुर्बां

ये सब तेरे दीवाने, ये सब तेरे शैदाई

 

ये रंग-ए-बहार-ए-गुलशन, ये गुल और गुल का जोबन

तेरे नूर-ए-क़दम का धोवन, उस धोवन की रानाई

 

मा अज्मलका तेरी सूरत, मा अहसनका तेरी सीरत

मा अक्मलका तेरी ‘अज़मत, तेरी ज़ात में गुम है ख़ुदाई

 

ए मज़हर-ए-शान-ए-जमाली! ए ख़्वाजा-ओ-बंदा-ए- आली!

मुझे हश्र में काम आ जाए मेरा ज़ौक़-ए-सुख़न-आराई

 

तू रईस-ए-रोज़-ए-शफ़ा अत. तू अमीर-ए-लुत्फ़-ओ-इनायत

हे अदीव को तुझ से निस्बत ये गुलाम है तू आकाई ।